बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने देशभक्ति के रंग में फिर से दिखाई देने वाले हैं. इस बार वह लंबी दाढ़ी-मूछों के साथ सारागढ़ी का युद्ध करते हुए ‘केसरी’ फिल्म में दिखेंगे. ‘केसरी’ का ट्रेलर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं. अक्षय कुमार ट्रेलर में अपने देशभक्ति के जज्बे को दिखा रहे हैं. उनका जोश और जुनून देखने लायक है. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ मिनटों में इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया. अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ 2019 में होली के मौके पर उनके फैन्स को देखने को मिलेगी|

देखे ‘केसरी’ का ट्रेलर :-
‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा होगी. निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए बैटल ऑफ़ सारागढ़ी (सारागढ़ी का युद्ध ) पर ये फिल्म आधारित है. इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जाबांजों 10 हजार की अफगान सेना का सामना किया था|