News By- विवेक चौधरी (ब्यूरो चीफ़)
रतलाम रेल मंडल के उज्जैन बैरागढ़ रेल खंड के निरीक्षण के लिए पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्घक एके गुप्ता का रतलाम आगमन हुआ। रेलखंड निरीक्षण के पश्चात एके गुप्ता जीएम स्पेशल ट्रेन से रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर शनिवार रात 9 बजे आये। यहाँ उन्होंने प्लेटफार्म पर रेल विभाग द्वारा एक विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उसके पश्चात प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर विभिन्न रेलवे सलाहकार समितियों के सदस्य, मीडिया तथा विभिन्न कर्मचारी एवं मज़दूर संगठन के प्रतिनिधियों से भेंट की। उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना और उचित समाधान का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के समय रतलाम रेल मंडल प्रबंधक आरएन सुनकर सहित मंडल के लगभग सभी बड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक के साथ पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण 17 डिब्बे वाली जीएम स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण के लिए आये थे।
महाप्रबन्धक ए. के. गुप्ता के अनुसार वार्षिक निरीक्षण एक तरह का विभागीय आडिट होता है। निरीक्षण के दौरान ट्रेक के रखरखाव तथा सम्बन्धित विभागों का मूल्यांकन किया जाता है। मीडिया के साथ बात करते हुए उन्हें बताया कि कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने ट्रेक की स्थिति, ट्रेक पर बने पुल पुलियाओं की स्थिति और रेलवे स्टेशन के सुरक्षा मानकों का निरीक्षणकर इन्हें संतोषप्रद पाया है। पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों की गति प्रभावित करने वाले करीब 121 स्थानों को समाप्त कर ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है। ताकि ट्रेनों के नए ठहराव की मांग पूरी की जा सकें। पश्चिम रेलवे में पूरा रेलवे ट्रेक उच्चस्तरीय है। अन्य रेल जोन से बेहतर है। यहाँ पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाता है तथा वन्दे भारत एक्सप्रेस जैसी हाईस्पीड गाडियां भी यहाँ चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जोन के अन्य रेल मंडलों की तरह रतलाम रेल मंडल की भी सुरक्षा एवं सुविधाएं व्यवस्थित हैं। पश्चिम रेलवे जोन के विभिन्न वरिष्ठ के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा बैरागढ़ से लेकर उज्जैन तक का रेल खंड का निरीक्षण किया गया है, जो संतोषप्रद है। अच्छे कार्य करने वाले विभागों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। रेल मण्डल के निरीक्षण की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस निरीक्षण में रेलवे के सभी विभागों के प्रमुख और कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी भी मौजूद थे। एक सवाल के जवाब में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने कहा कि यदि सेव निर्माता रेलवे के नियमों एवं शर्तों का पालन करते हैं और मापदंडों पर खरा उतरते हैं तो, वे आवेदन कर रेलवे स्टेशन पर सेव का विक्रय का विक्रय कर सकते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रतलाम चित्तौड़गढ़ रेल खंड के विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र कर लिया जाएगा। उसके पहले रतलाम फतेहाबाद का कार्य सम्पन्न हो जाएगा। रतलाम मंडल की महू से पातालपानी कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रैन एक बड़ी उपलब्धि है। जिसका कार्य काफी कम समय मे किया गया है, इसे और भी अच्छा बनाया जाएगा|