शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया देश का गुणगान, देशभक्ति के तरानों से गूंजा भारतीयम्

0

News By- नीरज बरमेचा 

(www.newsindia365.com) शहीदों के आगे झुकता है सर अपना, शहीदों को करते नमन बार-बार। इन पंक्तियों के साथ गुलाब चक्कर परिसर में शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश भक्ति के तरानों से परिसर गूंज उठा और  उपस्थित सैकड़ो व्यक्तियों ने शहीदों के  चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ’’भारतीयम्’’ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़,  कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एसडीएम राहुल धोटे, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, राजेश भरावा, शहर काज़ी अहमद अली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चोरड़ीया, आर्य उपस्थित थे।

ADV .

कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से देश भक्ति के वातावरण का निर्माण किया। अंकित बोरासी मोहम्मद अयूब खान, मनोज जोशी, निलेश जोशी, महक जैन ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ सैनिकों को नमन किया वहीं जनजाति कार्य विभाग की बालिकाओं ने पुलवामा में शहीद सैनिकों को नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की मनन और लकी ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण फुल पगारे ने ’ए मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझपे दिल कुर्बान‘ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक  उपस्थित थे।