News By – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) वार्ड क्र. 2 लक्ष्मणपुरा (रिटायर्ड कॉलोनी) में 24.45 लाख रूपए की विधायक एवं निगम निधि से नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की अध्यक्षता व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया।
काश्यप ने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के परिवारों में सामाजिक, मांगलिक कार्यों के लिए इस प्रकार के एक अच्छे मांगलिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मेरे सामने इसके निर्माण का प्रस्ताव आते ही मैंने इसके लिए विधायक निधि की स्वीकृति दी। क्षेत्र में जब-जब भी अवसर होंगे ओर कार्य किया जाएगा। इस मांगलिक भवन में विधायक निधि व निगम के सहयोग से विस्तारीकरण का भी प्रावधान है। आपने कहा कि मांगलिक भवन निर्माण की शहर में यह तो एक शुरूआत है। 12-15 वार्ड शहर में ऐसे है, जिनमें मांगलिक भवनों की आवश्यकता है। मेरी योजना है कि इन क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मांगलिक भवन निर्माण हो। आपने नगर निगम को सुझाव दिया कि इस क्षेत्र के अजा वर्ग के लिए मांगलिक भवन के उपयोग की राशि न्युनतम रखें ताकि क्षेत्रवासियों पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़े। क्षेत्र की जनता को उपयोग के पश्चात इस मांगलिक भवन की स्वच्छता के प्रति भी जागरूक रहना होगा।
महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने कहा कि क्षेत्र में छोटे-मोटे आयोजनों के लिए मांगलिक भवन जैसे निर्माण बहुत मायने रखते है। इसके निर्माण में विधायकजी ने उत्सुकता दिखाई और यह अब बनकर तैयार हो गया है। क्षेत्रीय पार्षद ताराचंद पंचोनिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विधायक काश्यप का लक्ष्य सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का है। जब मैंने अपने वार्ड में इस प्रकार के मांगलिक भवन के निर्माण की योजना रखी, तो उन्होंने सहर्ष विधायक निधि से इसके निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस मांगलिक भवन के निर्माण से हमें प्रसन्नता है।