Breaking News – डी. पी. धाकड़ और उसके भाई जयप्रकाश को अलग-अलग धाराओं के चलते 10-10 साल की सजा, जानिए क्या है मामला?

0

News By – नीरज बरमेचा

(www.newsindia365.com)  रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ और भाई जयप्रकाश को कृषि भूमि, ट्रेक्टर की धोखाधड़ी के मामले में दोनों को अलग-अलग धाराओं के चलते 10-10 वर्ष की सजा हुयी है| रतलाम महापौर डॉक्टर सुनीता यार्दे द्वारा कई वर्षों पूर्व थाने पर दर्ज कराई गई जमीन की धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायत के चलते आज कोर्ट ने अपना फैसला दिया। फैसले के बाद दोनों को जिला जेल भेज दिया गया|  

डेलनपुर में हुयी हिंसा से लाइट में आये डी पी धाकड़ कांग्रेस के नेता के साथ रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी है| डेलनपुर हिंसा में भड़काऊ भाषण देते हुए वीडियो से वायरल हुए थे डी पी धाकड़|  कई वर्ष से न्यायालय में प्रकरण चल रहा था|  

प्रदेश में हुए किसान आंदोलन के दौरान डेलनपुर में पुलिस के तीन वाहनों में आग लगाने एवम पुलिस पर हमला करने के मामले में डी पी धाकड़ आरोपी रहे है|  

कुछ साल पहले धाकड़ डॉ. सुनीता यार्दे के यार्दे नर्सिंग होम में बतौर कर्मचारी कार्यरत थे| कार्य छोड़ने के बाद कृषि भूमि, ट्रेक्टर की धोखाधड़ी के मामले में डॉ. सुनीता यार्दे द्वारा शिकायत की गयी थी|