ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

0

रतलाम 03 अप्रैल 2019 ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।

कार्यपालन यंत्री के.पी वर्मा ने बताया कि रतलाम मुख्यालय पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसके दूरभाष नंबर 07412270439 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर गजेंद्र सिंह, दिलीप सोलंकी,श्रीमती रूचि सिंह, सतीश खराड़ी तैनात किए गए हैं।

तहसील रतलाम के लिए तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यहां के.सी राठौर मोबाइल नंबर 9893247675, बी.के धवन मोबाइल नंबर 9827004287 तथा एम.के पंडित मोबाइल नंबर7089008815 की तैनाती की गई है।

तहसील जावरा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम जावरा के अलावा आलोट, ताल, पिपलोदा क्षेत्रों के लिए भी कार्य करेगा। जावरा तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम पर सुश्री प्रियांशा दुबे मोबाइल नंबर 8770520245, के.एन कुमावत मोबाइल नंबर 9424047340, बी.एल बिंदोरिया मोबाइल नंबर 9424884525 तथा इरफान अली मोबाइल नंबर 9425937171 की तैनाती की गई है।

सैलाना में भी तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो सैलाना के अलावा बाजना, रावटी क्षेत्र के लिए भी कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम पर एस.आई अली मोबाइल नंबर 999 3380969, संजय शर्मा मोबाइल नंबर 9425417076, एन.के जोशी मोबाइल नंबर 9424824905, एन.के उपाध्याय मोबाइल नंबर 9926045684 की तैनाती की गई है।