दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी Google ने Google I/O 2019 डवलेपर कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉयड के नये वर्जन Android Q 3 बीटा वर्जन को लॉन्च किया है| गूगल का नया तीसरा सबसे दमदार बीटा वर्जन एंड्रॉयड क्यू बीटा 3 वर्जन (Android Q Beta 3 Version) है| इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड क्यू में कई सारे खास फीचर्स दिये हैं, जो इसको अन्य वर्जन से ज्यादा बेहतर बनाता है|
Android Q में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं. हालांकि यूजर इंटरफेस में कोई बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. इसमें भी आपको जेस्चर सपोर्ट दिया गया है| कंपनी ने कहा है कि दुनिया भर में 2.5 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड यूजर्स हैं. कंपनी ने कहा है कि इस बार एंड्रॉयड का फोकस प्राइवेसी पर भी है. कुछ लोकेशन बेस्ड प्राइवेसी फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो ऐपल पहले से iOS में देता है|
5G Suport : Android Q में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इस साल 20 टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से 5G का सपोर्ट दिया जाएगा.
Foldable Display Support : Android Q में कंपनी ने फोल्डेबल डिस्प्ले का सपोर्ट भी दिया है. आनेवाले दिनों में कई कंपनियां फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी. इसके लिए गूगल Android Q के साथ तैयार है. मल्टी टास्किंग के लिए यह बेहतरीन होगा. एक साथ कई ऐप्स चला सकेंगे, वीडियो देखते हुए भी चैटिंग कर पायेंगे.
Smart Reply Support : Android Q में स्मार्ट रिप्लाई का फीचर दिया गया है, जो आपके रिप्लाई के बिहेवियर को रीड करके रिप्लाई करने को आसान बनाएगा. यह जीमेल के फीचर की तरह ही है, जो अब सभी मेसेजिंग ऐप्स के लिए मिलेगा. यह फीचर एंड्रॉयड का है, लेकिन इसके लिए दूसरे ऐप्स को परमिशन देना होगा. इस फीचर के तहत किसी मेसेज के रिप्लाई में आपके द्वारा तैयार किये गए कस्टम रिप्लाई सेंड किये जाएंगे.
Live Caption Feature : Android Q में लाइव कैप्शन का फीचर भी मिलेगा. अगर आप म्यूट करके वीडियो देखना चाहें, तो भी ऑडियो और वीडियो में कैप्शन लगा कर सुन सकते हैं. यह लाइव कैप्शन है और ये ऑडियो वीडियो में दिये गए साउंड को टेक्स्ट में बदल देगा. यह दिलचस्प फीचर आने वाले समय में लोगों की लाइफ आसान बना देगा.
Dark Mode-Dark Theme : Android Q में डार्क मोड भी दिया गया है. यूजर्स इसका इंतजार काफी पहले से कर रहे थे.
Focus Mode : इस मोड के तहत आप कुछ ऐप्स को इस मोड में सेलेक्ट करके नोटिफिकेशन्स से बच सकते हैं. यह ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ जैसा ही फीचर है, लेकिन इसके तहत आपके द्वारा चुने गए ऐप्स ही म्यूट होंगे.
Parental Control : इस फीचर के तहत ऐप्स के यूसेज के लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं, ताकि सेट लिमिट से ज्यादा ऐप यूज न किये जा सकें. इसमें कुछ मिनट का ग्रेस टाइम भी दिया जाता है.
Notifications : Android 10 में नोटिफिकेशन्स में आपको कुछ ट्वीक्स मिलेंगे. जैसे चैट्स का ऑटो रिप्लाई कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको नोटिफिकेशन असिस्टेंट दिया जाएगा. एक बबल पॉप अप विंडो खुलेगी जिसे आप ड्रैग कर सकते हैं.
Privacy Features : Android Q में सिक्योरिटी के लिए लोकेशन एक्सेस रिमाइंडर दिया गया है. कोई ऐप अगर आपकी लोकेशन ऐक्सेस कर रहा है इसका रिमाइंडर दिया जाएगा ताकि आपको ये पता चल सके कि कौन ऐप्स आपकी लोकेशन एक्सेस कर रहे हैं. Apple जैसा फीचर अब गूगल ने दिया है. लोकेशन कब कौन ऐप यूज करेगा, आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा जहां से आप चुन सकते हैं.
लगे हाथों बताते चलें कि Android Q Beta 3 Version 13 कंपनियों के 21 डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा. इनमें पिक्सल सीरीज के अलावा, नोकिया, वीवो, एलजी, हुवाई, अासुस, ओप्पो, रियलमी, सोनी और शाओमी जैसे ब्रांड्स के चुनिंदा स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. अगर आपके पास भी गूगल पिक्सल के अलावा इनमें से किसी भी कंपनी का फोन है, तो गूगल के नये वर्जन एंड्रॉयड क्यू को डाउनलोड कर सकते हैं.
Android Q Beta 3 अपडेट इन हैंडसेट्स में मिलेगा:-
- ASUS ZenFone 5Z
- Essential Phone (Essential PH-1)
- Google Pixel
- Google Pixel XL
- Google Pixel 2
- Google Pixel 2 XL
- Google Pixel 3
- Google Pixel 3 XL
- Nokia 8.1
- Huawei Mate 20 Pro
- LG G8 ThinQ
- OnePlus 6T
- OPPO Reno
- Realme 3 Pro
- Sony Xperia XZ3
- Tecno Spark 3Pro
- Vivo X27
- Vivo NEX S
- Vivo NEX A
- Xiaomi Mi MIX 3 5G
- Xiaomi Mi 9