News By – विवेक चौधरी & नीरज बरमेचा
Live Update – मोदी की आमसभा लाइव अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करे|
—————————————————————
-
करीब 25 मिनिट बोले मोदी
-
भाजपा कार्यकर्ताओ में नया जोश भर गए मोदी
-
मोदी की आमसभा में युवाओं और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया
-
हिंदुस्तान दुश्मनों के घर मे घुसकर मारता है। आपको अच्छा लगता है कि नही? फिर आपको इस चौकीदार के हाथ मजबूत करने पड़ेंगे की नही? – नरेद्र मोदी
-
जब तक मोदी बैठा है, भारतीय जनता पार्टी है तब तक किसी भी आदिवासी भाई की जमीन को कोई नही छू सकता है। – मोदी
-
रतलाम की कनेक्टिविटी सुधरे इसके लिए काम करेंगे – मोदी
-
व्यापारियों को 50 लाख तक का कर्ज बिना ग्यारेन्टी के मिलेगा, इसकी व्यवस्था करेंगे – मोदी 12.10 pm
-
विरोधी मुझे गाली दे सकते है पर भारत माता की जय नही बोल सकते है। देश गालीभक्ति से चलेगा या देशभक्ति से चलेगा? – मोदी
-
विपक्षियों के आरोप और बयान को अपने पक्ष में उपयोग में लाने का माहिर है नरेंद्र मोदी
-
बिजली का बिल हाफ करेंगे ऐसा इनके नामदार ने कहा था? बिल हाफ हुआ?? या बिजली मिलनी हाफ हुई? – मोदी
-
मोदी का उदबोधन “हुआ तो हुआ” पर केंद्रित रहा। इस वाक्य का इस्तेमाल करते हुए जनता का समर्थन लूटा
-
माह मिलावटी लोग कह रहे है कि हुआ तो हुआ, लेकिन देश के युवा, गरीब, भाई बहन आदिवासी, किसान अब कह रहे है कि “अब बस बहुत हुआ” अब और नही…- 12.00 pm
-
रतलाम के शहीद धर्मेंद्र सिंह चौहान युद्धपोत को बचाने में शहीद हो गए और ये नामदार परिवार पिकनिक मनाने के लिए युद्धपोत इस्तेमाल करते है।
-
कार्यक्रम शुरू होने से पहले कम से कम 50 हज़ार से अधिक जनता पहुची मोदी आमसभा में
-
मालवा निमाड़ की धरती ने मुझे हमेशा प्यार दिया है – मोदी
-
शिवराज ने कमलनाथ के लिए कहा की “क्या हुआ तेरा वादा? वो वचन वो इरादा?” वो बोले, भूल गया सबकुछ, याद नही अब कुछ 11.45am
-
शिवराज सिंह चौहान का भाषण शुरू हुआ
-
प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुचे 11.37 am
-
काश्यप ने कहा की “सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा रहा है”
-
काश्यप ने कहा की “मेडिकल कॉलेज शिवराज सिंह जी राज में आया, गुमान सिंह डामोर को जीता कर कांग्रेस के ताबूत में आखरी कील ठोंकेंगे, जैसा पिछली बार दिलीप सिंह भूरिया को जिताया था वैसे ही जी एस डामोर को जिताएंगे”|
-
चैतन्य कश्यप रतलाम शहर विधायक का भाषण शुरू – 11.35 am
-
मंदसौर प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का उदबोधन शुरू
-
भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने पूछा कि क्या आपका सांसद कांतिलाल भूरिया जी आपके क्षेत्र में काम करते हुए नज़र आते है? जनता ने कहा नही!!!!
-
भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने मोदी है तो मुमकिन के नारे लगवाए – 11.30 am
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर रतलाम सभा स्थल पर पहुँचा| 11.22 am
- थावरचंद गहलोत ने मंच से कहा की – भाजपा कश्मीर में धारा 377 खत्म करना चाहती है और देश में समानता का माहौल बनाना चाहती है| कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा की राम राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस बार बार रोड़ा अटका रही है|
- मंच पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, सांसद सत्यनारायण जटिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, लोकसभा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, हिम्मत जी कोठारी, डॉ सुनीता यार्दे पआदि मंच पर पहुचे|
- कुछ ही देर में मोदी के आने की संभावना
- पांडाल पूरा भराया|
- मोदी को देखने के लिए छोटे बच्चो में भी उत्साह
- लोगो के आने का सिलसिला जारी
- रोड हुए जाम