News By – नीरज बरमेचा
(www.newsindia365.com) रतलाम – बच्चे जीवन में बड़ा बनने के लिए छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर उनको प्राप्त करने के लिए सतत मेहनत करते रहे। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने त्रिपोलिया गेट स्थित संस्कार समर पाठशाला में बच्चों के संस्कार एवं ज्ञान उपार्जन के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन भी उपस्थित थीं।
आनंद भवन उपाश्रय में विगत 3 माह से बच्चों में संस्कार एवं ज्ञान उपार्जन के लिए संस्कार समर पाठशाला आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न विद्वानों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है ।इस कड़ी में कलेक्टर चौहान तथा डिप्टी कलेक्टर सिराली जैन भी आज बच्चों के मध्य पहुंची। सिराली जैन ने भी इस प्रकार के आयोजनों को सराहनीय बताया इस अवसर पर अमृत जैन, पीयूष बाफना एवं समाज जन उपस्थित थे।