- डिस्कवरी टीवी पर अगस्त में प्रसारित होने वाले शो का प्रोमो लॉन्च हुआ है
- जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक एडवेंचरर के तौर पर नज़र आ रहे हैं
- बराक ओबामा के बाद अब मोदी की एडवेंचर यात्रा
- बीयर ग्रिल्स है शो के होस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक नए एडवेंचर अवतार में नज़र आने वाले हैं. डिस्कवरी टीवी के एक लोकप्रिय कार्यक्रम के लिए मोदी ने वाइल्डलाइफ एडवेंचर यात्रा की शूटिंग की है. बीयर ग्रिल्स स्टारर मैन वर्सेज़ वाइल्ड कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय रहा है, जिसके प्रोमो में मोदी नज़र आ रहे हैं. भारत के वाइल्डलाइफ को केंद्र में रखने वाले इस शो में मोदी जिस एंकर के साथ यात्रा कर रहे हैं, उस बीयर ग्रिल्स के बारे में आप क्या जानते हैं? क्या आप जानना चाहेंगे कि एडवेंचर और स्टंट की खातिर कैसे ग्रिल्स ने अपने बेटे की जान दांव पर लगा दी थी? क्या आप जानना चाहेंगे क्यों ग्रिल्स को सेना छोड़ना पड़ी थी? इसी तरह की दिलचस्प बातें जानिए.
ग्रिल्स काफी अरसे से टेलीविज़न शो के ज़रिए एडवेंचर और प्रकृति के साथ जुड़े रहे हैं. एस्केप टू दि लीजन, बॉन सर्वाइवर/मैन वर्सेज़ वाइल्ड, वर्स्ट केस सिनारियो, एस्केप फ्रॉम हेल, मिशन सर्वाइव जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों से अपने लाखों प्रशंसक बना चुके ग्रिल्स ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सर माइकल ग्रिल्स जहां एक राजनेता थे, वहीं उनके दादा, परदादा मशहूर क्रिकेटर थे. आइए बीयर ग्रिल्स के बारे में बेहद ख़ास बातें जानें.
देखे प्रोमो : –
बेटे को दांव पर लगाकर झेली थी आलोचना
एडवेंचर और स्टंट ग्रिल्स को इस कदर पसंद रहे हैं कि वो इनमें हमेशा प्रयोग करने की फितरत रखते हैं. अगस्त 2015 का वाक़या था, जब ग्रिल्स ने अपने टीनेजर बेटे जेसी को उत्तरी वेल्स तट पर स्थित सेंट टडवॉल द्वीप पर अकेला छोड़ दिया था. ये एक प्रयोग था कि द्वीप पर ज्वार भाटे से पहले एक लाइफबोट इंस्टिट्यूशन बचाव कार्य कर पाता है या नहीं. इंस्टिट्यूट को बचाव कार्य के मिशन की साप्ताहिक प्रैक्टिस करना थी. हालांकि, जेसी को कोई खतरा होने से पहले बचा लिया गया लेकिन ग्रिल्स के इस कदम की काफी आलोचना हुई, क्योंकि उनकी टीम भी नहीं चाहती थी कि इस स्टंट में किसी बच्चे को शामिल किया जाए.
हादसे के बाद छूटी आर्मी
ग्रिल्स 1994-1997 तक ब्रिटिश सेना में रहे. क्लाइंबिंग, पैराशूटिंग, सर्वाइवल, निरस्त्र युद्ध जैसे क्षेत्रों में महारत रखने वाले ग्रिल्स को एक रेजीमेंट के सर्वाइवल प्रशिक्षक के तौर पर उत्तर अफ्रीका में दो बार तैनात किया गया था. इसी रेजीमेंट में कार्यकाल के दौरान ग्रिल्स के साथ दो हादसे हुए. पैराशूट से फ्री फॉल के दौरान पहले हादसे में वो बाल-बाल बचे लेकिन इसके अगले साल केन्या में बड़ा हादसा हुआ और समय पर पैराशूट न खुल पाने के कारण वह बुरी तरह ज़ख़्मी हुए. रीढ़ की हड्डी में तीन गंभीर फ्रैक्चर हुए थे. इसके बाद उन्हें सेना छोड़ना पड़ी लेकिन उन्हें खिताब दिए जाते रहे और लेफ्टिनेंट कर्नल तक की मानद रैंक हासिल है.
कई रोमांचक यात्राएं कर चुके हैं ग्रिल्स
हादसे के बाद सेना छोड़नी पड़ी लेकिन उसके बाद ग्रिल्स ने खुद को दोबारा फिट किया और अपनी लगन से उन्होंने एवरेस्ट पर चढ़ाई का इरादा किया. उनके इस साहसी कदम के बाद उन्हें कई तारीफें मिलीं. सर एडमंड हिलेरी ने एवरेस्ट की जिस चोटी एमा डैबलाम को बेहद मुश्किल बताते हुए कहा था कि उस पर चढ़ना नामुमकिन था, उस चोटी को भी ग्रिल्स ने फ़तह किया. इसके अलावा, ग्रिल्स उत्तरी अटलांटिक, अंटार्कटिका और ध्रुवों तक की मुश्किल व रोमांचक यात्राएं कर चुके हैं.
भारत से रहा है पुराना नाता
भारत के जंगलों और मुश्किल प्राकृतिक रोमांचक स्थानों की यात्रा पर आधारित एक शो लेकर ग्रिल्स जल्द आ रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी ग्रिल्स के साथ नज़र आने वाले हैं. मैन वर्सेज़ वाइल्ड के इस शो को भारत की वाइल्डलाइफ पर केंद्रित करने से पहले भी ग्रिल्स भारत की यात्रा कर चुके हैं. स्कूली जीवन के तुरंत बाद ग्रिल्स ने एडवेंचर यात्रा के दौरान सिक्किम और पश्चिम बंगाल की हिमालय की चोटियों पर ट्रेकिंग और एडवेंचर खेलों के लिए वक्त बिताया था.
ग्रिल्स के शो सेलिब्रिटीज़ में ओबामा भी रहे शामिल
पीएम मोदी से पहले दुनिया के कई मशहूर सेलिब्रिटीज़ ग्रिल्स के एडवेंचर शो में हिस्सा ले चुके हैं. रनिंग वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स शो के दौरान कई सेलिब्रिटीज़ ग्रिल्स के शो के साथ जुड़े थे. इस शो के दूसरे सीज़न में करीब चार साल पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शिरकत की थी. ओबामा के अलावा इस शो में सुपरस्टार केट विंसलेट, केट हडसन, माइकल जॉर्डन, ज़ैक एफ्रॉन और मिशेल रोड्रिग्ज़ जैसी हस्तियां जुड़ चुकी थीं.