- 4 घंटो में रतलाम में 5 इंच से अधिक वर्षा, जिले का आंकड़ा 44 पर पहुंचा
(www.newsindia365.com) रतलाम 27 अगस्त 2019/ गत रात्रि जिले के सभी विकासखंडो में जोरदार बारिश हुई जिससे चारों और पानी ही पानी हो गया । सर्वाधिक वर्षा 5 इंच से अधिक रतलाम में दर्ज की गई ।
जारी मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 16 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 27 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक जिले में लगभग 1099 मिलीमीटर (44 इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 693.9 मिलीमीटर (लगभग 28 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। 27 अगस्त की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आलोट विकासखंड में 52 मिलीमीटर, जावरा में 52 मिलीमीटर, पिपलौदा में 40 मिलीमीटर, बाजना में 93 मिलीमीटर, रतलाम में 134 मिलीमीटर, रावटी में 102 मिलीमीटर, सैलाना में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।