News By – विवेक चौधरी (ब्यूरों प्रमुख रतलाम)
रतलाम। रतलाम से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों के लिए आगामी सप्ताह मुश्किल भरा हो सकता है। रतलाम मंडल रेल प्रवक्ता ने आगामी समय मे रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के एक आवश्यक सूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के तुगलकाबाद खंड के बल्लभगढ़ स्टेशन के पास चौथी लाइन के लिए इंटर लाकिंग/नान इंटर लाकिंग कार्य होने के कारण रतलाम रेल मण्डल से गुजरने वाली 15 ट्रेने निरस्त की गई है तथा चार ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके अलावा पांच ट्रेनों का समय परिवर्तित किया गया है। निरस्त की गई ट्रेनों में रतलाम मण्डल के हजारों यात्री सफर करते है। जिन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुँचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यद्दपि रेल प्रशासन यात्रियों के सुविधा के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है तथापि ट्रेनों के निरस्त, परिवर्तित होने से पूर्व से तय यात्रा में व्यवधान आने से यात्रियों को दिक्कत आना स्वाभाविक है।
इसी के साथ मंडल रेल प्रवक्ता ने यह जानकारी भी दी है कि आगामी दिनों में यात्रियों के बढ़ते दवाब को देखते हुए गाड़ी संख्या 09621/22 अजमेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया के साथ, के फेरों में वृद्धि की गई है। दिनांक 1 से 29 सितंबर 2019 तक यह ट्रेन प्रति रविवार अजमेर से तथा प्रति सोमवार बांद्रा से चलेगी। इस ट्रेन का मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली में ठहराव रहेगा।