16-30 सितम्बर तक चला रतलाम रेल मंडल का स्वच्छता अभियान, स्कूली बच्चों से लेकर रेल यात्रियों को किया गया जागरूक

0

News By – नीरज बरमेचा एवं विवेक चौधरी

(www.newsindia365.com) पश्चिम रेल्वे के अग्रणी रतलाम मंडल में 16 से 30 सितंबर 2019 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा के इस कार्यक्रम में रेलगाड़ी, स्टेशन, यात्रियों, कार्यालय, परिसर इत्यादि जगहों पर स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। आहार एवं पेयजल की स्वच्छता का भी ध्यान रखा गया। पर्यावरण हितैषी सामग्री को प्रोत्साहित किया गया। साथ स्कूली बच्चों में भी निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता के प्रसार किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर भारतीय रेल विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। रतलाम रेल मंडल के विशेष प्रयासों को पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक एवं रेल सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा अलग अलग मौके पर सराहा गया है। पखवाड़े के समाप्ति दिवस पर सोनवार को रतलाम रेल मण्डल प्रबंधक आर एन सुनकर ने अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ एक प्रेस वार्ता में पूरे पखवाड़े में सफलता पूर्वक चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सिलसिलेवार जानकारी दी। इस अभियान की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने साथी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों को देते हुए सभी की हौसला अफज़ाई की।

Advt.

16.09.19 (स्वच्छ जागरुकता) – इस दिन को स्वच्छ जागरुकता के रूप में मनाया गया। इस दिन मंडल कार्यालय रतलाम से रतलाम रेलवे स्टेशन तक जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं उनके परिवार के सदस्यों, स्काउट गाइड, रेलवे स्कूल के बच्चों, स्पोर्टस पर्सन, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों सहित लगभग 500 लोग शामिल हुए। सभी लोगों द्वारा स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा के नारे लगाते हुए लोगों में एवं यात्रियों में स्वच्छता एवं प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के बारे में जागरुकता लाने का कार्य किया गया। रतलाम स्टेशन एवं इंदौर स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का अयोजन भी किया गया। रतलाम स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एन सुनकर द्वारा स्वच्छता शपथ एवं प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने हेतु शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी स्वच्छता शपथ कर्मचारियों द्वारा ली गई। महाप्रबंधक एवं सांसदों द्वारा रतलाम स्टेशन पर बने बगीचे में वृक्षारोपण भी किया गया।

17.09.19 एवं 18.09.19 (स्वच्छ संवाद) –  इस दिन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सेमिनार का आयोजन किया गया । रतलाम, उज्जैन, इंदौर, चित्तौड़गढ़ आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एन.जी.ओं, रेलवे यूनियनों, स्काउट गाइड आदि द्वारा वृहत्त स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। रतलाम मंडल के पर्यावरण एवं स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर कार्यशाला एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 2000 से अधिक लोग शामिल हुए। यात्रियों को बायोटायलेट के उपयोग करने, यत्र तत्र गंदगी नहीं फैलाने आदि के बारे में पम्पलेट आदि वितरित किये गये।  स्टेशनों पर उद्घोष के माध्यत से भी यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने एवं रेलवे स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने हेतु समझाईस दी गई।

19.09.19 (स्वच्छ स्टेशन ए1 एवं ए श्रेणी) – इस दिन रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़ एवं नागदा स्टेशनों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मंडल पर लगभग 750 कर्मचारी एवं 15 अधिकारी शामिल हुए। इस दिन उपरोक्त स्टेशनों पर डस्टबिन की उपलब्धता  सुनिश्चित करने के  साथ ही साथ फिल दी डस्टबिन एवं डोनेट दी डस्टबिन भी चलाया गया। डीजल शेड रतलाम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।

20.09.19 (स्वच्छ स्टेशन ए1 एवं ए स्टेशन को छोड़कर) इस दिन ए1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों को छोड़कर रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर प्लास्टिक के उपयोग को रोकने एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरुक किया गया। इस दिन मंदसौर, डॉ अम्बेडकर नगर, नीमच, लक्ष्मीबाईनगर,  दाहोद, मेघनगर  सहित सभी छोटे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं अन्य ए1 एवं ए श्रेणी के स्टेशनों पर भी स्वच्छता अभियान जारी रहा । रतलाम स्टेशन पर विद्युत विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया।

21.09.19 एवं 22.09.19 (स्वच्छ रेल गाड़ी)   इस दिन रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा मंडल से चलने वाली एवं मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों चेक किया गया। ओबीएचएस वाली गाड़ियों चेक किया गया एवं उनके यात्रियों से ओबीएचएस के कार्य के बारे में फिडबैक लिया गया। यात्रियों की जागरुकता के लिए कोच में पोस्टर लगाए गए जिसमें यह लिखा था कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए क्या करें और क्या न करें। अधिकारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा गाड़ियों के वाशिंग लाइन एवं वहाँ स्टेबल रेक को चेक किया गया। स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों के टायलेट एवं पैंट्रीकार को चेक किया गया। रेलवे अस्पताल, अन्य हेल्थ यूनिट एवं डीजल शेड रतलाम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्टेशनों के सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण किया गया।

23.09.19 (स्वच्छ परिसर)  इस रतलाम मंडल के सभी रेलवे कॉलोनियों, रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस,  प्रतीक्षालयों, डोरमेटरिज आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। गीले एवं सूखे कचड़े को अलग करन के लिए अलग-अलग डस्टबिन उपलब्ध कराए गए। रेलवे कॉलोनियों से अधिक से अधिक मात्रा में कचड़े का संग्रहण कर उसका निस्तारण किया गया। विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण भी किया गया।

 24.09.19 एवं 25.09.19 (स्वच्छ आहार) – इस दिन स्टेशनों पर स्टॉल के पास तथा कैंटिन में गहन    स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही साथ बर्तनों एवं आस-पास की साफ सफाई हेतु विशेष निर्देश दिए गए। फुड वेंडर, कूक एवं अन्य लोगों का मेडिकल प्रमाण पत्र एवं मेडिकल करवाया गया। सभी स्टॉल वालों को गीले एवं सूखे कचड़े के अलग-अलग करने के फायदों के बारे में भी बताया गया। मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों का पैंट्रीकार चेक किया गया एवं खाने की गुणवत्ता के साथ ही साथ उनके सैंपल भी लिए गए।

26.09.19 एवं 27.09.19 (स्वच्छ नीर) – इस रतलाम मंडल पर स्थित सभी वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, फिल्टर प्लांट, फिल्टर की गुणवत्ता को चेक किया गया। सभी वाटर फिल्टर प्लांट पर स्वच्छता को चेक किया गया। कार्यालयों, स्टेशनों, कॉलोनियों, अस्पताल, हेल्थ यूनिट, वर्कशॉप एवं डीजल शेड में लगे वाटर बूथ एवं वाटर टेप के आस पास स्वच्छता को चेक किया गया। वाटर स्टोरेज टैंक की क्षमता एवं पानी की गुणवत्ता को चेक किया गया। स्टेशनों पर विभिन्न वाटर टेप एवं वाटर वेंडिंग मशीन को चेक कर उपलब्ध पानी की गुणवत्ता की भी जाँच की गई।

28.09.19(स्वच्छ प्रसाधन)  इस दिन रतलाम मंडल  के विभिन्न रेलवे परिसर जैसे रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो, गाड़ियों, अस्पतालों, कार्यालयों आदि में स्थित सभी टायलेट ब्लॉक को चेक किया गया तथा टायलेट की सफाई, पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। कोई भी पाईप टूटी होने या अन्य अनियमितता मिलने पर तत्काल उसकी मरम्मत करवाई गई। स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुले में /रेलवे स्टेशन के आस-पास/रेलवे ट्रैक के किनारे शौच से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया।

 29.09.19 (स्वच्छ प्रतियोगिता)  इस दिन रतलाम मंडल के  सभी प्रमुख स्टेशनों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रतलाम में रेलवे स्कूल के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी प्रकार अन्य स्टेशनों पर भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी विवेकशीलता एवं कला का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छता, पर्यावरण एवं प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के संबंध में चित्र बनाए। बच्चों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट चित्रो को पुरस्कृत भी किया गया।