रतलाम रेल्वे मंडल द्वारा गाँधीजी की 150 वीं जयंती पर सामुहिक सेवा दिवस मनाया गया, जानिए क्या-क्या हुआ?

0

News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)

(www.newsindia365.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन की प्रेरणा से और रेल्वे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेल्वे के अग्रणी मंडल रतलाम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती को सामुहिक सेवा दिवस के रूप में मनाया। 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया था। क्वालिटी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के सर्वे के बाद जारी रैंकिंग में रतलाम स्टेशन में सुधार कर 100 वें स्थान पर पहुँच गया है। जबकि इंदौर 133 वें स्थान हैं। मंडल रेल प्रबंधक आर एन सुनकर का कहना है कि पूरे मंडल के सभी स्टेशनों, संस्थान परिसरों, आवासीय कॉलोनियों, रेलगाड़ियों में सम्मिलित रूप से प्रयास किया जा रहा है। जिसका असर नज़र भी आ रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सतत वृक्षारोपण एवं हरियाली से सौंदर्य के प्रयास भी रंग ला रहे है। सोलर एनर्जी का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण तो हो ही रहा है, साथ मे मंडल में सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली व्यय में भी बचत की जा रही है। अनुपयोगी स्क्रैप द्वारा महात्मा गांधी एवं शेर की आकर्षक प्रतिमाएं भी बनाई गई। जिसे स्टेशन पर स्थापित किया गया है।

Advt.
रतलाम रेल मंडल के रतलाम स्टेशन तथा संबंधित संस्थानों में 02 अक्टूबर को स्वच्छता सेवा का अभियान चलाया गया। स्वच्छता संकल्प शपथ भी दिलवाई गई। डीज़ल शेड में महापौर डॉ सुनीता यार्दे द्वारा शपथ दिलवाई गई। इंदौर स्टेशन पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, चित्तौड़ स्टेशन पर चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ सी पी जोशी तथा देवास स्टेशन पर देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सामूहिक स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी दी। इन आयोजनों में स्थानीय रेल्वे अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न रेल्वे कर्मचारी संगठन तथा सामाजिक संगठन के सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता दी। रतलाम रेल्वे स्टेशन पर रेल यात्रियों को 1000 कपड़े की थैलियां वितरित की गई। उनके स्वच्छता तथा प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग के बारे में प्रेरणा तथा समझाइश दी गई। उसी तर्ज पर रतलाम रेल्वे कॉलोनी स्थित मंडल चिकित्सालय में भी जनजागरूकता का अभियान चलाया गया। रतलाम माल गोदाम तथा कचरा संग्रहण स्थल की साफ सफाई का अभियान चलाकर 4 गाड़ी कचरा संग्रहित किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने उक्त सभी जानकारी देते हुए आगे बताया कि DRM आर एन सुनकर, ADRM के के सिन्हा, विपुल सिंघल, Sr. DCM एस के मीणा, Sr. DEE योगेश शर्मा, शाखा अधिकारियों, अन्य अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों, विभिन्न कर्मचारी संगठनों, कुलियों, संत निरंकारी समाज के सेवादारों सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया। द मालवा रेल फैन क्लब द्वारा 10 तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कुल मिलाकर 25 डस्टबीन स्वच्छता अभियान हेतु भेंट किये गए। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अपना योगदान देने के लिए मण्डल के विभिन्न परिसरों को भी पुरुस्कृत किया गया। बड़े परिसरों में रतलाम रेल्वे कॉलोनी, उज्जैन रेल्वे कॉलोनी, दाहोद वर्कशॉप परिसरों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मध्यम वर्ग में प्रथम अम्बेडकर नगर, द्वितीय नीमच तथा तृतीय स्थान पर सीहोर रहा। वहीं लघु श्रेणी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः जावद रोड, बांगरोद तथा हरकियाखाल रहें।