News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों चीफ)
(www.newsindia365.com) रतलाम में सीमित बंगाली परिवारों की संख्या होने के बावजूद निरंतर 45 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सामान्य नवरात्रि पर्व से हटकर बंगाली समाज की दुर्गा पूजा नवरात्रि की प्रतिपदा की जगह षष्टी तिथि से प्रारंभ होती है। रतलाम में 1974 से प्रारंभ “श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा” 45 वर्ष पूर्ण करके अपने 46 वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। इस वर्ष शुक्रवार 04 अक्टूबर को महाषष्टि तिथि पर देवी बोधन, कल्पारम्भ, आमंत्रण एवं अधिवास के माध्यम से पूजा प्रारंभ होगी। महासप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी को पूजा आरती एवं पुष्पांजलि का क्रम होगा। 8 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी महापर्व पर प्रातः 08.30 को पूजा पश्चात “सिंदूर खेला” तथा चल समारोह के रूप में प्रतिमा विसर्जन के माध्यम से माँ दुर्गा पूजा महोत्सव सम्पन्न होगा। पूजा उत्सव में ढोल ताशों के साथ बंगाल का धुनुची नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस वर्ष पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण हितैषी अभियान के अंतर्गत बंगाली समाज की इस पूजा में भोग प्रसादी इत्यादि के कार्यक्रम में प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष डॉ परितोष रॉय एवं सचिव संदीप मित्रा ने बताया कि रविवार 06 अक्टूबर को दोपहर 01.57 से 02.45 तक “संधि पूजा” की विशेष पूजा सम्पन्न होगीं। समाजजनों के लिए इस पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस अकाल देवीबोधन नवरात्रि को भगवान श्रीराम द्वारा रावणवध के लिए की गई पूजा की वजह से मनाया जाता है। अष्टमी और नवमी की संधिबेला में भगवान श्रीराम ने 108 कमल पुष्पों के द्वारा माता की विशेष पूजा कर रावणवध का आशीर्वाद प्राप्त किया था। साथ ही यह पर्व माँ दुर्गा के अपने मायके आगमन एवं प्रस्थान के रूप में भी मनाया जाता है। पूजा आयोजको ने बताया कि यह पूजा श्रीरामकृष्ण विवेकानंद आश्रम परिसर, जवाहर नगर, रतलाम पर बंगाल के तर्ज पर सम्पन्न होगी। जहाँ कोलकाता अथवा बंगाल जैसा भव्य पांडाल तो नहीं होगा किंतु कोलकाता से आये मूर्तिकार द्वारा निर्मित माँ दुर्गा एवं उनके परिवार की दिव्य एवं आकर्षक प्रतिमाएं होगी। बंगाली समाज रतलाम के अजय ठाकुर, सौमेन्द्र रॉय चौधरी, प्रशांत विश्वास, सलिल रॉय, हिमांशु चौधरी सहित सभी समाजजनों ने श्रद्धालुओं को भावभरे आमंत्रण के साथ दुर्गा पूजा में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है।