News By – विवेक चौधरी (रतलाम ब्यूरों प्रमुख)
(www.newsindia365.com) रतलाम। कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने प्रदेश भर की आंगनवाडिय़ों में अंडा बांटे जाने संबंधी बयान दिया था। जिसका भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विरोध किया है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर रतलाम पधारे प्रदेश के कृषि मंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी मंत्री एक पत्रकार वार्ता में “प्रदेश सरकार के अंडे के फंडे” पर भी बोले। आंगनवाडिय़ों में कुपोषण से लड़ने के लिए बच्चों को अंडा खिलाने पर उठे सवाल के जवाब में जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि वर्तमान समय मे अंडा हमारे भोजन का एक प्रमुख अंग हो गया है।
आंगनवाड़ी में यह एक स्वैच्छिक आहार होगा, जिसको खाना है वो खाये और जिसको नहीं खाना है, वो नहीं खाए। किसी को बाध्यता नहीं होगी। समाज के हिन्दू समाज के एक बड़े वर्ग तथा जैन समाज के द्वारा इसके विरोध एवं एक ही किचन में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन बनने के सवाल पर बोले कि देखते है कि इसका क्या समाधान निकाल सकते है। अंडे के विकल्प के तौर पर भी कुछ दिए जाने के संदर्भ में मंत्री महोदय कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। अंडे को लेकर आने वाले समय मे प्रदेश में बड़ा मामला बन सकता है, जिसपर सरकार का होमवर्क कमजोर नज़र आया|