विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निकली जागरूकता रैली

0

(www.newsindia365.com) विश्व मधुमेह दिवस  के उपलक्ष्य  मे विशाल  रैली का आयोजन दो बत्ती घोडा चौराहा रतलाम पर किया गया। रैली को नोडल अधिकारी डा. योगेश नीखरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मानव श्रंखला बनाकर लोगों को  नियमित खानपान,  रोज सुबह 45 मिनिट  पैदल चलने,  शाम को भोजन  के बाद टहलने, नियमित व्यायाम करने, जंक फुड का प्रयोग ना करने, 30 वर्ष की आयु के बाद  नियमित रक्त शर्करा की जांच कराने का संदेश दिया गया।

Advt.

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में निरोगी काया अभियान का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों के नियमित ब्ल्ड प्रेशर, नियमित मधुमेह की जांच एवं कैंसर के मरीजों की पहचान कर उनका उपचार एवं गैर संचारी रोगो की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि डॉयबिटीज यानी मधुमेह एक ऐसी समस्या है जिसमें शरीर में इंसुलिन नाम का हार्मोन अधिक मात्रा में बनने लगता है। या शरीर में बनने वाला हार्मोन नियंत्रित नहीं रहता । इसके परिणामस्वरूप शरीर में मेटाबालिज्म असामान्य रहने लगता है एवं खून में शुगर का लेवल बढने लगता है।  डॉयबिटीज के लक्षण अधिक भूख लगना, अधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, थकान लगना, घाव का ना भरना आदि हैं। चिन्ह लक्षण दिखने की दशा में शासकीय अस्पताल रतलाम के कक्ष क्रमांक 14 में उपस्थित होकर निशुल्क जांच और उपचार कराया जा सकता है।

 रैली के अंत में आरोग्यम कालेज  के छात्रों ने हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधि के अंतर्गत पी.टी एवं व्यायाम किया।  कार्यक्रम में आरोग्यम नर्सिंग कालेज के छात्रों द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें वर्षा झालम ने प्रथम , आलिषा शेख ने द्वितीय, जया सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, लायंस क्लब के प्रदीप लोढा, इंगित गुप्ता , आशीष चौरसिया, सरला कुरील, मांजरी राणावत, लोकेश वैष्णव सहित आरोग्यम कॉलेज का स्टाफ एवं प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।