फेडरेशन ऑफ ऑब्सट्रक्टिव एंड गायनेकोलोगिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन मुंबई में रखा गया| जिसके अंतर्गत “वंडर फोगसियन अवॉर्ड 2019” का भी आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारत से सैकड़ो से भी ज्यादा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञो के चिकित्सको ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में रतलाम की टीम के सराहनीय कार्यो को लेकर नवाज़ा गया| रतलाम स्त्री एवं प्रसूति रोग एसोसिएशन की रतलाम इकाई के चिकित्सकों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। यह अवार्ड फेडरेशन ऑफ ऑब्सट्रक्टिव एंड गायनेकोलोगिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) की अध्यक्ष डॉ. नंदिता पालसेटकर द्वारा प्रदान किया गया| बता दे की फेडरेशन ऑफ ऑब्सट्रक्टिव एंड गायनेकोलोगिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) में भारत के 35000 चिकित्सक है, जिसमे से सुपर 100 को यह अवार्ड प्रदान किया है|

