जैन, गुजराती समाज ने प्री-वेडिंग फोटो शूट पर लगाया प्रतिबंध, मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री का समर्थन

0
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जैन और गुजराती समाज के संगठनों द्वारा शादी के पहले फोटो खिंचवाने (प्री-वेडिंग शूट) और महिलाओं के डांस प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं था। मैं मानता हूं कि लोग जो भी प्रतिबंध लगाते हैं वह सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर करते हैं। लोग अगर रीति-रिवाजों व संस्कृति का पालन करेंगे तो उनका शादीशुदा जीवन ज्यादा अच्छा व सफल रहेगा।
Advt.

मालूम हो कि जैन व गुजराती समाज के संगठनों ने मंगलवार को अपने समाज के लोगों को शादी के पहले फोटो खिंचाने व शादी कार्यक्रम के लिए महिलाओं के डांस प्रैक्टिस के लिए पुुरुष कोरियोग्राफरों की सेवा लेने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। इस बारे में उसने एक सर्कुलर जारी कर समाज के लोगों को सूचित किया है। उनके इस फैसले की समाज की युवा पीढ़ी ने आलोचना करते हुए अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा है।