रतलाम 22 जनवरी 2020 । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 22 वें खेल चेतना मेला की 44 टीमों वाली प्रतिष्ठित क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच में मार्निंग स्टार स्कूल की टीम विजेता रही। गुरू तेग बहादूर स्कूल की टीम का उपविजेता रही। फायनल मैच का शुभारंभ फाउंडेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, खेल संयोजक अश्विनी शर्मा मौजूद थे।
नेहरू स्टेडियम में हुए क्रिकेट स्पर्धा के फायनल मैच में मार्निंग स्टार स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 85 रन बनाएं। बाद में बल्लेबाजी करने आई गुरू तेग बहादूर स्कूल की टीम 60 रन ही बना सकी। मैच के दौरान क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, देवराज यादव, देवेन्द्र वाधवा, निर्मल हाडे, अजहर खान, खुसागर ओझा, ललित खुशालानी, देवेश शर्मा, धीरजसिहं सबीर एवं नबील खान आदि उपस्थित रहे।
विक्रम पात्रो बने मिस्टर चेतना खेल मेला 2020
खेल चेतना मेला की शरीर सौष्ठव स्पर्धा विधि महाविद्यालय के हॉल में आयोजित हुई। इसमें विक्रम पात्रो ने मिस्टर चेतना खेल मेला 2020 का खिताब जीता। दुधिया रोशनी से जगमगाते मंच पर विभिन्न स्कूलों से आए 22 प्रतियोगियों ने शरीर सौष्ठव कर दर्शकों की खुद दाद बटोरी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसपी हेमन्त चौहान, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, खेल संयोजक सुनील जैन, देवेन्द्र मिश्रा, फैयाज मंसूरी ने श्री हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की धून पर खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। स्पर्धा के दौरान राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर शु भम यादव ने भी अपना विशेष प्रदर्शन किया। उन्हें आयोजन समिति सचिव श्री जैन ने पुरस्कृत किया। स्पर्धा में आदित्य प्रतापसिंह बेस्ट पोजर, सूरज मईड़ा, हर्ष चौहान, हितेश मोतियानी ने बेस्ट मस्कुलर मैन, बेस्ट फिजिक एवं बेस्ट इंप्रुव का खिताब जीता। स्पर्धा के निर्णायक दिनेश शर्मा, सुनील जैन, कुलदीप त्रिवेदी, सुनील सोलंकी व असलम खान रहे। इस दौरान प्रद्युम्न मजावदिया, विनोद यादव, ललित गोयल, महेश व्यास, ओमप्रकाश त्रिवेदी, कमलेश पालीवाल, बी.के.जोशी, रिफाकत शैरानी, बंटी निनामा, संजू सिर्वी एवं सुरेश नायक सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।
वॉलीबॉल का फाइनल मॉनिर्ंग स्टार जावरा रोड ने जीता
सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मेें 22वें खेल चेतना मेला वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला महर्षि दयानंद वैदिक स्कूल एवं मॉनिर्ंग स्टार स्कूल जावरा रोड के मध्य खेला गया, जिसमें मॉनिर्ंग स्टार स्कूल जावरा रोड ने महर्षि दयानंद वैदिक स्कूल को 3-2 सेट से पराजित कर जीत दर्ज की। खेल संयोजक प्रकाश व्यास ने बताया कि मैच के प्रारंभ में दोनों टीमों से भगतसिंह भदोरिया, विनोद पिरोदिया, देवेंद्र मिश्रा देवेंद्र वाधवा, प्रदीप ओझा, कमलजीत सिंह, संजय चौहान संजय आदि ने परिचय प्राप्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
रेलवे स्कूल फुटबॉल स्पर्धा का विजेता
खेल चेतना मेला की फुटबॉलस्पर्धा के सेमीफायनल और फायनल मैच कश्मकश पूर्ण हुए। अम्बेडकर ग्राउण्ड पर स्पर्धा का फायनल मैच मॉर्निंग स्टार स्कूल इन्द्रलोक नगर और रेलवे उ.मा.वि. के बीच खेला गया। इसमें रेलवे स्कूल ने 1 गोल से जीत दर्ज की। यह गोल टीम के खिलाड़ी मोहम्मद अयान ने किया। उन्हें स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। खेल संयोजक गुलाम मोहम्मद एवं प्रदीप शर्मा ने बताया कि फायनल से पूर्व सेमीफायनल मुकाबले में रेलवे स्कूल ने श्री गुरू तेगबहादुर अकादमी की टीम को 2-1 से तथा मॉर्निंग स्टार स्कूल की टीम ने श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया था।
प्रतीक, दुर्गेश, देवांशी व रूचिका बेडमिंटन विजेता
काश्यप सभागृह में आयोजित खेल चेतना मेला की बेडमिंटन स्पर्धा के बालक सीनियर ओपन वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतीक सोलंकी ने समता शिक्षा निकेतन के सुभेगराव को हराकर जीत दर्ज की। खेल संयोजक जगदीश श्रीवास्तव ने बताया कि बालक जूनियर वर्ग में जैथ पब्लिक स्कूल के दुर्गेश बैरागी ने सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट के रोहन अग्रवाल को हराया। इसी तरह बालिका सीनियर वर्ग में जैन पब्लिक स्कूल की देवांशी ने मॉर्निंग स्टार सीबीएसई की आकांक्षा और बालिका जूनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार सीबीएसई की रूचिका ने माउण्ट लिट्रा स्कूल की प्रचिती को हराकर विजय हासिल की।
पहली बार हुई स्केटिंग प्रतियोगिता मेें 196 प्रतियोगी शामिल
खेल चेतना मेला में पहली बार शामिल की गई स्केटिंग प्रतियोगिता के प्रति खिलाड़ियों ने काफी उत्साह दिखाया। विधायक सभागृह में हुई इस स्पर्धा में 196 प्रतियोगी विभिन्न वर्गों में शामिल हुए। खेल संयोजक रितेश बोहरा ने बताया कि क्वार्ड केटेगरी के 300 व 500 मीटर रेस में मिनी बालक वर्ग में सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल के निकुंज सोनी व बालिका वर्ग में निशी श्रीवास, मिनी बालक वर्ग इनलाईन केटेगरी की 300मीटर रेस में सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट के रूद्र सुरोलिया प्रथम, बालिका वर्ग में तन्वी वाल्के प्रथम रही। 500 मीटर रेस में में भी रूद्र सुरोलिया व बालिका वर्ग में माउण्ट लिट्रा की तनिष्का दवे प्रथम रहे। जूनियर बालक क्वार्ड की 300 एवं 500 मीटर रेस मेें गुरू तेग बहादुर के देवेश गेहलोत तथा जूनियर बालक इनलाईन 300 व 500 मीटर रेस में माउण्ट लिट्रा के वरूणसिंह राठौड़ व बालिका वर्ग में निताक्षी चौधरी विजयी रहे। सीनियर बालक क्वार्ड की 300 मीटर व 500 मीटर प्रेस में नोबल इन्टरनेशनल स्कूल के मोहित पोरवाल प्रथम व बालिका वर्ग की 300 मीटर रेस में सेन्ट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल की रीति जैन विजयी रहे। सीनियर बालक इनलाईन 300 मीटर व 500 मीटर रेस में साईश्री के अरिहंत पिरोदिया तथा बालिका वर्ग में मेघा बिवाल प्रथम रही।