News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। न्यूज़ के लिए कवरेज करते पत्रकार के साथ मारपीट कर धमकाने वाले आरोपियों को बदसलूकी करना भारी पड़ी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाल दिया। दो बत्ती थाना पुलिस ने आरोपियों को थाने से पैदल जुलूस निकालकर जिला अस्पताल मेडिकल पर करवाया व पुछताछ के लिए वापस थाने लाई। एक आरोपी पर पूर्व में भी चाकूबाजी का मामला माणकचौक थाने में दर्ज है। सोमवार को दोपहर में दो बत्ती थाना अंतर्गत फ्रिगंज रोड पर आपसी विवाद को कवरेज करने पहुंचे आईएनएच चैनल के रतलाम संवाददाता यश शर्मा (बंटी) को लोगों ने पकड़ कर कवरेज करने से रोका और उनके साथ बदसलूकी की। यश शर्मा से मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिए व उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में दो बत्ती थाने पहुँच गए। और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। पत्रकार यश शर्मा की शिकायत पर दो बत्ती थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 में मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि समय समय पर पत्रकारों की सुरक्षा पर आवाज़ें उठती रही और सुरक्षा प्रावधानों की मांग होती रही हैं।