नई दिल्ली. आज के दौर में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस करने वाला वॉट्सऐप (WhatsApp) है. कुछ चीजों को आसान करने के लिए वॉट्सऐप ने सुविधा दी थी कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकियों को वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकता है. इसके लिए शर्त बस इतनी थी कि ऐड करने वाले के पास दूसरे व्यक्ति का फोन नंबर हो.
लेकिन, लोगों को इस फीचर की दुरुपयोग की खबरें भी आने लगीं. कोई भी व्यक्ति किसी भी अनजाने को रैंडम ग्रुप में ऐड करने लगा. वॉट्सऐप को इस संबंध में लगातार शिकायतें आ रहीं थी. इसके बाद कंपनी ने प्रॉब्लम को सॉल्व करने का फैसला लिया है. कुछ महीने पहले ही व्हाट्सऐप ने इसके लिए एक खास फीचर दिया है. वॉट्सऐप में प्राइवेसी सेटिंग (Privacy Setting) में जाकर इस फीचर की मदद लिया जा सकता है.
कैसे अपने स्मार्टफोन पर इनेबल करें ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग
इस फीचर के लिए आपको ऐप के सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर टच करने के बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर टच करना होगा.
यहां पर आपको ग्रुप के अंतर्गत तीन ऑप्शन दिखाई देगा. ये ऑप्शन Everyone, My Contacts, or My Contacts Except. का होगा.
अगर आप Everyone को सेलेक्ट करते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में ऐड कर सकता है.अगर आप My Contacts का ऑप्शन चुनते हैं तो इसमें केवल आपके कॉन्टैक्ट ही आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकते हैं. और अंत में अगर आप My Contacts Except का ऑप्शन चुनते हैं,तो इसके बाद आप अपने कॉन्टैक्ट में से केवल उन लोगों को ही चुन सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं कि वे आपको किसी ग्रुप में ऐड करें.
आईफोन में यूजर्स कैसे करें?
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी पर टैप करना होगा. इस प्राइवेसी पर टैप करने के बाद ग्रुप के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके लिए अगले स्क्रीन पर आपको Everyone, My Contacts and My Contacts Except का ऑप्शन दिया होगा. यहां पर आप अपने हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं.