जानिए किस अनूठे तरीके से एक विद्यालय ने अपना परीक्षा परिणाम जारी किया…

0

News By – विवेक चौधरी

वर्क फ्रॉम होम के तर्ज पर एवं कोरोना वायरस से सुरक्षा बचाव का सुंदर उदाहरण रतलाम के एक विद्यालय में भी देखने को मिला। रतलाम के संत जोसफ कान्वेंट स्कूल ने 16 मार्च को कक्षा पहली से लेकर ग्यारहवीं तक (दसवीं बोर्ड को छोड़कर) के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम वेबसाइट के माध्यम से भेजा। लगभग साढ़े तीन हजार बच्चों का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया।सभी विद्यार्थियों को पहले एसएमएस के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड भेजे गए। फिर तय तारीख और समय पर विद्यालय वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को अपलोड किया गया। यूनिक यूजर आईडी होने की वजह से मात्र उसी बच्चे का परिणाम देखने को मिला जिसकी आईडी से लिंक ओपन की गई थी। संत जोसफ कान्वेंट स्कूल ने एक नए तरीके से जहाँ एक ओर अपने विद्यालय परिसर में भीड़ इक्कट्ठी नहीं होने दी, वहीं तय समय पर परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया। वर्क फ्रॉम होम के तर्ज पर चलते हुए भीड़ के माध्यम से हो सकने वाले संक्रमण प्रसार से भी बचाव कर लिया गया। यद्यपि विशेष परिस्थिति में कुछ विद्यार्थियों को विद्यालय आना पड़ा किंतु हजारों के संख्या में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को घर बैठे परीक्षा परिणाम जानने को मिला। ज्ञातव्य है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सहित देश के अनेक स्थानों पर 31 मार्च तक स्कूल कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले में प्रतिबंधात्मक धारा 144 भी लागू है। ऐसे में संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल द्वारा ऑनलाइन परीक्षा परिणाम के तरीके को अनेक अभिभावकों ने पसंद किया और सराहनीय बताया। जिसकी चर्चा अभिभावकों में चलती रही। कई लोगों के इंटरनेट सिस्टम से अनभिज्ञ होने तथा कम जानकारी होने से अनेक अभिभावकों ने अन्य अभिभावकों को परिणाम देखने में मदद भी की। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय की यह पहल सराहनीय कही जा सकती है।