News By – विवेक चौधरी
www.newsindia365.com रतलाम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने एक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कंट्रोल रूम कार्यालय जनपद पंचायत, रतलाम के परिसर में स्थित “ई-दक्ष केंद्र” में की गई है। यह 24 घंटे कार्य करेगा। इस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07412-242400 तथा 08989254487 रहेंगे।हेल्पलाइन नंबर 104 भी सेवा में यथावत रहेगा। कोई भी नागरिक उक्त नंबरों पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी, शिकायत अथवा आपातकाल के विषय में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप (whatsapp) नंबर 07415832833 या 09425916802 या 07869573666 या 07879824547 पर शिकायत या समस्या दर्ज करा सकते हैं। पीड़ित/आशंकित व्यक्ति अपनी सर्दी खांसी या बुखार के बारे में भी जानकारी दे सकते है। इसके साथ ही फेसबुक पेज (facebook) https://www.facbook.com/ratlam.against.corona पर भी शिकायतें समस्या दर्ज करा सकते हैं।
इसी बीच आज सोमवार को जिला प्रशासन ने अपने प्रतिबंधात्मक आदेश को संसोधित करते हुए एक नया आदेश जारी किया है। प्रशासन द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि, “इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 472, 473-474/आर-2 ए.डी.एम./ 2020 रतलाम, दिनांक 22-03-2020 की प्रतिबंध शिथिल किये जाने संबंधी कंडिका 06 में निम्नानुसार संशोधन किया जाता है। दिनांक 24/03/2020 से आगामी आदेश तक सब्जी मण्डी प्रातः 05-00 बजे से प्रातः 08-30 बजे तक तथा सब्जी (फुटकर), फल, दूध, किराना दुकान प्रात : 07-00 से दोपहर 12-00 बजे तक खुली रहेंगी, तत्पश्चात बंद की जावे । घर पर बंदी से दूध वितरण की अनुमती रहेगी। मेडिकल दुकान पूर्व आदेश अनुसार यथावत खुली रहेगी। शेष आदेश यथावत् रहेगा तथा उक्त संशोधित आदेश मूल आदेश का अंग माना जाएगा।” इसके साथ ही प्रशासन साँची दुग्ध के माध्यम से दूध वितरण एवं आपूर्ति की व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है। नागरिकों से निवेदन है कि वे घबराए नहीं और संयम से काम लेते हुए कोविड19 से लड़ी जा रही लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।