News By – विवेक चौधरी
रतलाम जिले के 5 संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आ गई है। शिवगढ़ निवासी एक कोरोना संदिग्ध युवक की उपचार के दौरान मृत्यु होने से रतलाम पर भी कोरोना कहर का संकट मंडराने लगा था। साथ ही प्रशासन की सख्ती की आशंका भी नज़र आने लगी थी। लेकिन यह रतलामवासियों की खुशकिस्मती ही है कि जिले से जिन कुल 5 संदिग्ध कोरोना मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे गए थे, उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव (-) आई है। जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार यह पांचों सैम्पल्स नेगेटिव है। यह रतलाम के लिए निश्चय ही राहत वाला समाचार है। यद्यपि अपने मूल स्थान के लिए बड़ी संख्या में रतलाम में निवासरत लोगों के प्रस्थान और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में रतलामवासियों के आगमन से तथा अपने मूल स्थान के लिए लौटने की कवायद में रतलाम से गुजरने वालो की बड़ी तादाद होने से अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है।
साथ ही हाल ही में विदेश यात्रा से रतलाम लौटे व्यक्तियों की संख्या भी कोरोना पर चिंता को बनाये रखी हुई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा और बचाव की दृष्टि से ऐसे समस्त निवासी जो विगत दिनों में या तो विदेश से आएं हैं अथवा ऐसे जिलो से आये हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं, उन्हें स्वास्थ विभाग के निर्देशानुसार 14 दिवस के लिए होम आईसोलेशन अर्थात घर के भीतर ही रहने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही इनकी सतत निगरानी हो सके, इस हेतु इनके निवास पर स्वास्थ्य विभाग के संकेतक चिन्ह लगाए जाएंगे। जिस से वह जिम्मेदारी से घर मे ही रहें, तथा उनके पड़ोसी भी उनपर निगरानी रख सकें। जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम किसी भेद भाव अथवा भय के लिए नहीं अपितु लोकहित में लिया गया है। इसका पालन करना अनिवार्य है। जो व्यक्ति होम आईसोलेशन का पालन नही करेंगे उन्हें तत्काल शासकीय आईसोलेशन सेन्टर में शिफ्ट कर दिया जाएगा एवं शेष अवधि में वहीं रखा जाएगा। साथ ही प्रशासन का आग्रह है कि सभी नागरिक लॉक डाउन के नियमों का पालन करें। दो या अधिक लोगों की स्थिति में आपस मे दूरी बनाए रखे। घर पर रहें। समान के लिए होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ लें। कोरोना वायरस से बचाव ही उससे लड़ने का सर्वोत्तम उपाय है।