News By – विवेक चौधरी
22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया था। यहाँ तक की निरंतर दौड़ने वाली ट्रेनों के पहिये भी थमने लगे थे। और बाद में सारी यात्री रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गई थी। ऐसे में हम सबके मन मे यह जानने की उत्सुकता रहती है कि इन दिनों रेल्वे विभाग क्या कर रहा है? अगर रतलाम रेल मंडल की बात करें तो यहाँ इनके कर्मचारियों की टीम मुस्तैदी से अपबे काम पर डटी हुई है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के दौरान भी सभी विभाग पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है, ताकि मालगाड़ियों का निर्बाध परिचालन जारी रहे। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 आपदा की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन निरस्त रखा गया है। जबकि आवश्यक सामानों की आपूर्ति हेतु मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल का शंभुपूरा आर.ओ.एच.(रुटिन ओवर हॉलिंग) डिपो में वेगनों का अनुरक्षण किया जा रहा है। लॉकडाउन दौरान 108 वेगन की मरम्मत कर लोडिंग हेतु फिट दिया गया है तथा 14 वेगनों का रुटिन ओवरहॉलिंग भी किया गया है। इस पूरे लॉकडाउन के दौरान 16 मालगाड़ियों की जांच भी की गई है ताकि उनका निर्बाध परिचालन किया जा सके। रतलाम मंडल के कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों एवं उनके कार्य के प्रति समर्पण के कारण मालगाड़ियों का निर्बाध परिचालन किया जा रहा है। और पूरे देश में यथासंभव आवश्यक सामग्रियों को पहुँचाया जा रहा हैं। वैसे भी देश मे कुछ जगहों पर रेल विभाग ने अपने LHB कोच को आईसोलेशन सेंटर के रूप में भी तब्दील करना शुरू कर दिया है। ताकि आपातकालिक आवश्यकता में ये काम आ सकें।