News By – नीरज बरमेचा
यदि आप मेडिकल की दुकान पर मास्क के दाम के लिए विवाद करने के मूड में है तो पहले आप इस खबर को पढ़ लीजिए। क्योंकि उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं वितरण मंत्रालय नई दिल्ली ने 24 मार्च, 2020 को अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब 3 प्लाई सर्जिकल मास्क की खुदरा कीमत 16/- रुपये प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय और फेस मास्क निर्माताओं के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि 3 प्लाई के मास्क की कीमत अब 16 रुपए होगी। इस आदेश से मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई), मेल्ट ब्लोन नोन-वोवन फैब्रिक वाले मास्क की यह कीमतें 30 जून तक प्रभावी रहेंगी। इससे पहले, विभाग ने 21 मार्च को 2 और 3 प्लाई के सर्जिकल मास्क की कीमत 8 और 10 रुपए तय की थी। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे विश्व मे मास्क की भारी मांग है। इसका फायदा उठाकर कई व्यवसायी मास्क के मुंह मांगे दाम ले रहे थे। साथ ही इसके कालाबाज़ारी की भी आशंका होने लगी थी। इसलिए इनके दाम तय किये गए थे।