News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम, 09 अप्रैल 2020। जिला प्रशासन ने जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से मीडिया को यह यह जानकारी मुहैया कराई है कि अब से तबलीगी जमात से संबंधित व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस थाने पर देना होगी। जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमाओं के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिले की समस्त होटल लॉज के द्वारा कोई तबलीगी जमात के व्यक्ति (पर्यटको) की जानकारी अराइवल रिपोर्ट ऑफ फॉरेनर्स इन होटल (फॉर्म-सी) भरा जाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम को ऑनलाइन प्रतिलिपि अग्रेषित किया जाएगा। तबलीगी जमात के व्यक्ति जो कि अन्य देशों, राज्यों अथवा जिलों से आने वाले व्यक्ति जिसे (Covid 19) रोग से संबंधित लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय रतलाम के संक्रमण रोग ओपीडी में अनिवार्य कराएं।
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत रतलाम जिले की राजस्व सीमा के भीतर निवासरत व्यक्ति के घर कोई तबलीगी जमात के व्यक्ति चाहे वह उनका पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, भाई, बहन या अन्य कोई भी व्यक्ति हो, जो विदेश, अन्य राज्य, जिले से आया है, इसकी सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने पर अनिवार्य रूप से दी जाए।कोरोना वायरस से पीड़ित या संक्रमित तबलीगी जमात के व्यक्ति संक्रमित जिलों, राज्यों या विदेश से आए किसी व्यक्ति की जानकारी नहीं देना। तथ्यों को छुपाना एवं कोरोनावायरस से पीड़ित एवं संदिग्ध व्यक्ति जिसे की होम आइसोलेशन या आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, ऐसा कोई व्यक्ति बिना सूचना डॉक्टर या सक्षम प्राधिकारी की बिना अनुमति के चले जाता है, वह पीड़ित व्यक्ति दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है, उक्त कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 269 एवं 270 एवं 336 के तहत दंडनीय अपराध है तथा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|