News By – विवेक चौधरी
रतलाम के पड़ोसी जिले मंदसौर में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके चलते मंदसौर प्रशासन ने मंदसौर नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही रामटेकरी, मेघदूत नगर और गोल चौराहा क्षेत्र को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। मंदसौर प्रशासन को देर रात एक संदिग्ध युवती की रिपोर्ट प्राप्त होने पर यह कार्यवाही की गई हैं। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलोस अधीक्षक हितेश चौधरी और CMHO डॉ महेश मालवीय ने देर रात को इस प्रकरण पर समीक्षा की। कलेक्टर रात तीन बजे स्थानीय मीडिया से भी मिले और उन्हें बताया कि संदिग्ध की ट्रैवेल हिस्ट्री पुणे की है। साथ ही एक फैमिली फंक्शन की भी जानकारी मिली है। कॉन्टैक्ट लिस्ट तैयार करके आवश्यकता अनुसार क्वारंटाइन इत्यादि के कदम उठाए जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा। दूध और दवाई उपलब्ध रहेंगे। स्थिति की समीक्षा कर आगे के निर्णय लेंगे। इसी बीच मंदसौर के एक प्रोफेसर की पत्नी जो भोपाल के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, के भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी।
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡