भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है. इनमें से अब तक 48 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, मिनी मुंबई के नाम से देश में मशहूर इंदौर में सबसे ज्यादा 327 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और अब तक 33 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 39 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
भोपाल में अब तक 4 की मौत
राजधानी भोपाल में अब तक 142 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 4 की मौत हो गई. वहीं, 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा मुरैना में 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उज्जैन में 25 मरीजों में 6 मरीजों की मौत हो गई. वहीं 3 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इसके अलावा ग्वालियर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 6 है और 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि दोनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. खरगोन में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 की मौत हो गई है. इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक ने दम तोड़ दिया है. बड़वानी में 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. देवास में 3 मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा विदिशा में 13, बैतूल में 1, होशंगाबाद में 15, श्योपुर में 3, रायसेन में 4, खंडवा में 5, धार में 2, सतना में 2ए शाजापुर में 1, सागर में 1, मंदसौर में 1, रतलाम में 1 और उमरिया में 1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
साभार – न्यूज़18
न्यूज़ इंडिया 365 – खबरों का फीवर