होम Highlights COVID19 – इंदौर में अस्पताल आने जाने के लिए ओला कैब एम्बुलेंस...

COVID19 – इंदौर में अस्पताल आने जाने के लिए ओला कैब एम्बुलेंस सेवा, जानिए कैसे होगी बुकिंग..

0

News By – विवेक चौधरी

इंदौर। शुक्रवार। जिले में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये हर कोई अपने-अपने स्तर पर अपना योगदान दे रहा है। इसी क्रम में अब ओला कैब भी महत्वपूर्ण योगदान के लिये सहयोग कर रहा है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की पहल पर जिले में ओला कैब का एम्बुलेंस के रूप में उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को ओला एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। इसके माध्यम से शहर में 50 नई ओला कैब एम्बुलेंस उपलब्ध हो गई है। इन एंबुलेंसेज़ के द्वारा मुख्यतः ग्रीन श्रेणी वाले अस्पतालों से यलो श्रेणी के अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस सुविधा का उपयोग ऐसे व्यक्ति, जो घर से अस्पताल में इलाज अथवा परामर्श के लिए जाना चाहते हैं, पर उनके पास साधन नहीं है, कर सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से की गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने समस्त ओला ड्राइवर का मार्गदर्शन दिया एवं उनकी सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी ड्राइवर्स को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है तथा उन्हें स्वयं की सुरक्षा तथा गाड़ी का सही सैनिटाइजेशन करने की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे इंदौर में एम्बुलेंस सेवा का विस्तार होगा। एम्बुलेंस की कमी नहीं रहेगी। समस्त ओला ड्राइवर भी इस सामाजिक कार्य को लेकर उत्साहित हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण मैं लगातार हो रही वृद्धि से जनता घबराएं नहीं, क्योंकि अभी यह पीक का समय है और अनुमान है कि संक्रमित आंकड़ों में अब तेजी से गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज हाई रिस्क जोन के थे, जो फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री एवं संदिग्ध मरीजों की सूची में शामिल थे। जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है तथा अस्पताल की केपेसिटी भी पर्याप्त है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य किया जाये। यह बात उन्होंने ओला कैब के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान नेहरू स्टेडियम में कही। उन्होंने कहा कि यह संकट का समय है। हम सबको मिलजुलकर टीम भावना से काम करना है। मरीजों के लाने-ले जाने के लिये एम्बुलेंस के रूप में ओला कैब काम करें। वे यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। गाड़ी को हर घंटे सेनेटाइज करें और एसी नहीं चलाये। कई बार मरीज को अस्पताल से लाना और ले जाना पड़ता है और कई बार एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ता है।

0731-2363009 नंबर पर होगी बुकिंग

0731 -2363209 नंबर पर कॉल कर ओला एंबुलेंस बुक कर सकेंगे। ओला कैब मोबाइल एप से भी बुक होगी। ओला एंबुलेंस सुविधा के प्रभारी चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि कंट्रोल रूम के द्वारा ओला एंबुलेंस की ट्रेकिंग की जाएगी तथा अस्पताल के अतिरिक्त किसी भी अन्य स्थान के लिए ओला कैब बुक नहीं की जा सकेगी। इसके मालिक विभोर श्रीवास्तव हैं। इसके इमरजेंसी नम्बर 0731-4853949 है। ओला कैब सूरत, मुम्बई, पुणे, जबलपुर और भोपाल में एम्बुलेंस टैक्सी के रूप में काम कर रही है।


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|

error: Content is protected !!