News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम के चारों कंटेन्मेंट एरिया में किराना सामग्रियों की उपलब्धता के लिए प्रशासन द्वारा सामग्री सूची, उनके मूल्य और संबंधित कर्मचारियों के नंबर जारी किए है। आर्डर कब और किसे दिए जा सकते है इसके लिए जारी आदेश की प्रति का अवलोकन करें।