News By – विवेक चौधरी
गुरूवार को रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी जिले के रावटी पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन लॉकडाउन में आमजन को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुलभ बनी रहेगी। वन क्षेत्र के ग्रामों में भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सतत बनाए रखने के लिए व्यापारियों को निर्देश भी दिए गए। उन्होंने रावटी में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। वहाँ तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने राशन सामग्री का निरीक्षण करते हुए दिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए। रावटी क्षेत्र के ग्राम देथला में उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताओं को वितरित की जा रही राशन सामग्री का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने खासतौर पर चावल की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए सेल्समैन को आवश्यक निर्देश दिए। दुकान पर कोरोना से बचाव के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए।
कोविड-केयर सेंटर और लोहार रोड कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण
रतलाम में बनाए गए कोविड-केयर सेंटर का निरीक्षण कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा किया गया। इस दौरान वहाँ उपस्थित चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा कर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वे रतलाम शहर के कंटेंटमेंट एरिया लोहर रोड भी पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने तैनात कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कंटेंटमेंट क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, सफाई सर्वेक्षण, काउंसलिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त की गई।
Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|