COVID19 – इंदौर में कोरोना संक्रमित दो और लोगों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 57

0

इंदौर. देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया (Praveen Jadiya) ने शनिवार को बताया कि शहर में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 75 वर्षीय और 55 वर्षीय दो पुरुषों की मौत हुई.

उन्होंने बताया कि दोनों मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. इनमें से एक व्यक्ति को दमे की पुरानी समस्या थी. सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 56 नये मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,029 से बढ़कर 1,085 पर पहुंच गयी है.


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|