नई दिल्ली। 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच शुक्रवार की देर रात को मोदी सरकार का बड़ा फैसला आया। देर रात गृहमंत्रालय ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए देशभर में दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया। केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बड़ा अहम आदेश जारी करते हुए देशभर में आज से तमाम दुकानों , बाजारों को खोलने का आदेश दे दिया है, हालांकि इसके साथ ही शर्तें में लगाई गई है। गृहमंत्रालय ने अपने आदेश में साफ-साफ कहा है कि ये फैसला सिर्फ ग्रीन जोन वाले इलाकों के लिए हैं। शहरी सीमा से बाहर ही बाजार खुल सकेंगे। जो शहर नगरनिगम या नगरपालिका की सीमा में आते हैं वहाँ बाजार नहीं खुलेंगे। यद्यपि केंद्र द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है तथापि स्थानीय प्रशासन का निर्णय भी महत्वपूर्ण होगा। देखना होगा कि रतलाम प्रशासन इसके बारे में क्या निर्णय लेता है।