News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
एक बालक , उम्र 11 वर्ष निवासी जुलवानिया गांव बंजली के पास जिला रतलाम कि आज दिनांक इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बच्चे को कफ, फीवर, एनीमिया, वेट लॉस एवं ज्वाइंडिस की शिकायत थी| बच्चे को 21 अप्रैल को बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था| दिनांक 24 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे करीब हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती कराया गयाl बच्चा एनीमिया से भी ग्रस्त था| सस्पेक्ट कोविड-मानते हुए बच्चे का सैंपल लिया गया है एवं उसके परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है ।