संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है आरोग्य सेतु एप

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम 26 अप्रैल 2020/ आरोग्य सेतु एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। देश में 5 करोड से अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। आरोग्य सेतु एप एंड्रायड और आईफोन दोनों फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। अंग्रेजी और हिन्दी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध एप हरे और पीले रंग के कोड में आपके जोखिम के स्तर को बताता है और सुझाव देता है कि आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए।

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का तरीका

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए गुगल प्ले पर जाकर आरोग्य सेतु टाइप करें। आरोग्य और सेतु के बीच स्पेस नहीं दें। अपनी भाषा चुनने के बाद रजिस्टर्ड नाउ बटन पर टेप करें। ब्लूटूथ और जीपीएस आन करने के बाद एप को काम करने के लिए इसकी अनुमति दें। आरोग्य सेतु कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए मोबाइल नम्बर, ब्लूटूथ और लोकेशन का डेटा का उपयोग करता है और बताटा है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरें में आ रहे हैं या नहीं। अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करने पर एप काम करने लगेगा। इसके बाद वैकल्पिक फार्म खुलने पर उसमें नाम, आयु, व्यवसाय और पिछले तीस दिनों में की गई विदेश यात्रा की जानकारी सबमिट करनी होती है। इस फार्म को स्किप किया जा सकता है। अगर कोई स्वयंसेव बनना चाहता है तो उसके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प भी है।

कोरोना का खतरा भी बताता है एप

आरोग्य सेतु एप हरे और पीले रंग के कोड मे जोखिम स्तर को दिखाता है। ग्रीन कोड में बताया है कि आप सुरक्षित हैं, कोई खतरा नहीं है। अगर पीला रंग दिखता है और लिखकर आता है कि आप जोखिम में हैं तो आपको हेल्पलाईन में सम्पर्क करना चाहिए। एप पर लोग सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप्शन पर क्लिक करने पर एप चैट विण्डो खुलेगी। इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुडे हुए कुछ सवार किए जाएंगे।

हेल्पलाइन नम्बर का पता भी बताता है

हेल्पलाइन नम्बर का पता लगाने के लिए कोविड-19 हेल्प सेंटर बटन पर क्लिक करना पडेगा और अपने शहर की लोकेशन तक पहुंचने के लिए स्क्राल डाउन करना पडेगा। आरोग्य सेतु एप लोगों के स्मार्ट फोन की लोकेशन का उपयोग करके बताया है कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के पास तो नहीं हैं, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|