News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
-जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई
-नए कंटेनमेंट क्षेत्र बढ़ने पर शहर विधायक ने जताई चिंता
रतलाम,1 मई। जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रोरेट सभागृह में हुई। इसमें विधायक चेतन्य काश्यप ने घोषणा की कि नगर निगम द्वारा मोतीनगर में शुरू किए गए रसोईघर में 10,000 हजार भोजन पैकेट बनने तक का खर्च उनका फाउंडेशन उठा सकता है। काश्यप ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी
लॉक डाउन के दूसरे चरण में रतलाम की स्थिति सुधरी थी। इस सप्ताह कोरोना के कई मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है, लेकिन 1-2 दिन में कुछ नए मरीज भी सामने आए हैं। इससे शहर में नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने पड़े, जो गहरी चिंता का विषय है।
शहरवासियों को अब और अधिक धैर्य का परिचय देना होगा। उन्होंने कोरोना पर जीत के लिए आमजन से लॉक डाउन का पालन सख्ती से करने की अपील करते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जरूरतमंद, गरीब एवं निराश्रित लोगों में भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह मोती नगर में शुरू किए गए रसोईघर की क्षमता 10,000 पैकेट बनाने की है। इसमें अभी 3000 पैकेट बन रहे है, जिनका खर्च चेतन्य काश्यप फाउंडेशन उठा रहा है। भोजन पैकेट की मांग बढ़ने की स्थिति में अधिक पैकेट बनाने पड़े, तो 10,000 पैकेट बनने तक का खर्च फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज में अनुमति मिलते ही एक-दो दिन में कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा। जिले में आर्थिक गतिविधियां और मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की दृष्टि से औद्योगिक क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में उद्योगों को खोलने की सशर्त अनुमति दी जा चुकी है। बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर,जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद समूह ने मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्ट की लेब का निरीक्षण किया। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि कॉलेज से सेम्पल की फाइनल टेस्ट रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। एम्स से उसकी जांच की पुष्टि मिलते ही रतलाम में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी।