सेना की पहल से बढ़ेगा कोरोना वारियर्स का मनोबल : मुख्यमंत्री श्री चौहान

0
FILE PHOTO

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना की फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा से कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने की पहल की सराहना की है। श्री चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में आज देश भर में किए गए प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि आज आकाश में अद्भुत नजारा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही दृढ़ता और यही उत्साह कोविड-19 को हरायेगा। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|