News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम 06 मई 2020/ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जमुना भिडे ने आदेश जारी किया है कि रतलाम जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक दूध डेयरी की दुकानें प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक (कंटेनमेंट क्षेत्र को छोडकर) खुल सकेंगी।