News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम 07 मई 2020/ अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूर रतलाम एंट्री प्वाइंट पर रेलवे ट्रेन द्वारा उतरकर अपने गृह जिलों को जाएंगे। बड़वानी, खरगोन, खंडवा, झाबुआ, अलीराजपुर सहित कई जिलों के मजदूर गुजरात तथा महाराष्ट्र से विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा लाए जा रहे हैं। मजदूरों की रतलाम रेलवे स्टेशन पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान रेलवे डीआरएम ऑफिस के सीनियर डीसीएम तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
आने वाले मजदूरों के मेडिकल चेकअप, अनाउंसमेंट, भोजन पेयजल व्यवस्था तथा अपने गृह जिले की और बस से रवाना होने पर बसों की जानकारी, मजदूरों की जिलेवार जानकारी इत्यादि बिंदुओं पर कलेक्टर द्वारा अधिकारियों के साथ चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गयी। विभिन्न पॉइंट पर तैनाती के संबंध में कलेक्टर द्वारा एसडीएम तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समय सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। मजदूरों को लेकर पहली ट्रेन राजकोट (गुजरात) से 8 मई को आएगी।