गुजरात से स्पेशल ट्रेन से आये श्रमिको को उनके गृह स्थान पर पहुंचाया रतलाम प्रशासन ने

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

गुजरात में लॉक डाउन में फंसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूरों कामगारों का रतलाम एंट्री प्वाइंट पर आने का सिलसिला जारी है 9 मई को भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर राजकोट गुजरात से आई विशेष ट्रेन से प्रदेश के भिंड मुरैना दतिया रीवा पन्ना सतना उज्जैन आगर अलीराजपुर झाबुआ जिलों के लगभग 1500 कामगार आकर अपने गृह जिलों की और 37 बसों से रवाना हुए|

रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कामगारों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई मेडिकल चैकअप से लेकर सामान सैनिटाइजेशन मास्क वितरण कामगारों तथा उनके परिवारों के लिए बसों में भोजन पेयजल इत्यादि रखवाए गए पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों कर्मियों द्वारा मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएं की गई कामगारों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए सभी कामगार प्रसन्नता के साथ अपने घरों की ओर रवाना हुए| 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ITyR6pdrcNdHQ3tb2mJjHQ
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Also Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|