14 मई को रतलाम रेलवे स्टेशन आकर 19 जिलों के दो हजार से ज्यादा श्रमिक एवं उनके परिजन अपने घरों की ओर रवाना हुए

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम 14 मई 2020/ रतलाम रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों में लाकडाउन में फंसे श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 14 मई को भी 19 जिलों के 2177 श्रमिक एवं उनके परिजन रेलवे स्टेशन उतरकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में लगातार सातवें दिन सुबह 6:00 बजे से श्रमिकों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं मैं मुस्तैदी से तैनात रहा।

गुरुवार को मध्यप्रदेश के 18 जिलों के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की श्रमिक भी रतलाम रेलवे स्टेशन पर आए। श्रमिक परिवारों के लिए 50 वाहनों की व्यवस्था थी। 49 बसों तथा एक फोर व्हीलर में श्रमिक अपने घरों की ओर रवाना हुए। रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी तथा अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्यों को अंजाम देते रहे। बसों में भोजन, पेयजल, बिस्किट रखवाए गए, सामान सेनीटाइज किया गया। श्रमिकों के सामान बसों में रखने के लिए ठेलागाड़ी और हम्मालो की व्यवस्था थी। 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/Hs5gW8XfBKEAb1kor7GYu9
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Also Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|