लॉकडाउन 4.0 की रतलाम में राहत भरी शुरुआत, 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर गए….

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम। 18 मई 2020। देशभर में लागू हुए लॉकडाउन 4.0 की रतलाम में शुरुआत राहत भरी रही। आज सुबह रतलाम मेडिकल कालेज से कोविड19 की सकारात्मक रिपोर्ट से शुरुआत हुई। आज 42 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमे सभी 42 सैंपल नेगेटिव आये हैं। अभी तक रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल 28 पॉजिटिव मरीज रहे है। जिनमें से वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या 5 ही थे। इनमें से सभी का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। उसके बाद दूसरी राहत के रूप में जिला प्रशासन के हवाले से सूचना मिली कि आज 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जाएंगे। ये तीनों मरीज दोपहर में मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिए गए। इस हिसाब से इन 3 मरीजों के डिस्चार्ज होने के पश्चात आज रतलाम जिले में मात्र 2 कोरोना पॉजिटिव/एक्टिव मरीज रह गए है। जिनका स्वास्थ्य भी स्थिर ही है। निःसंदेह यह रतलाम के लिए राहत और सुकून की खबर है। जिला प्रशासन एवं कोविड 19 टीम सहित सभी विभाग जैसे पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, सफाई इत्यादि लोगों के लिए यह सकारात्मक खबर भी उत्साहवर्धक है।

बचे हुए 5 में से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने के बाद अब रतलाम जिला कोरोना फ्री होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हॉस्पिटल से जब 3 मरीज स्वस्थ होकर बाहर निकले तब कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया। स्वस्थ हुए मरीजों ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा गया। डॉक्टर नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ के मधुर व्यवहार से उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में बहुत मदद मिली है। हॉस्पिटल में उन्हें घर जैसा वातावरण मिला समय पर खान-पान तथा दवाइयां मिली इसके लिए मरीजों ने आभार व्यक्त किया