News by- नीरज बरमेचा
रतलाम। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा के चलते जावरा रोड क्षेत्र में कन्टेनमेंट एरिया बनाया गया था। क्षेत्र में अंतिम कोरोना पॉजिटिव का मामला मिलने के 21 दिन तक कोई नया मामला ना मिलने से कन्टेनमेंट प्लान को डी स्केल किया गया है। क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा लागू अन्य प्रतिबंध यथावत रहेंगे।