News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 26 मई 2020। लॉकडाउन से प्रभावित यात्री वाहनों का संचालन भविष्य में सुलभ करने हेतु रतलाम जिला बस एसोसिएशन ने विधायक चेतन्य काश्यप से मुलाकात की। एसोसिएशन ने काश्यप को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न राहतें दिलाने की मांग की।
एसोसिएशन अध्यक्ष सुबेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में विधायक काश्यप से मिले प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च से प्रदेश में समस्त यात्री वाहनों का संचालन बंद है। वर्तमान में परिस्थितियों के सुधार को देखते हुए यात्री परिवहन की संभावनाएं बन रही है। इसलिए उन्होंने लॉकडाउन अवधि में बसें नहीं चलने के कारण संचालकों को समस्त प्रकार के परिवहन टैक्स से मुक्ति देने के साथ बस संचालन बंद रहने के कारण बीमा, फायनेंस एवं कर्मचारी वेतन के भुगतान के संबंध में भी उचित निर्णय लेने की मांग की।
ज्ञापन में बीमा कंपनी को लॉकडाउन अवधि का बीमा आगे बढ़ाने का आदेश देने, निजी फायनेंस कंपनी एवं बैंक को फायनेंस भुगतान अवधि 3 माह आगे बढ़ाने एवं 3 माह का ब्याज माफ करने के निर्देश देने तथा बंद अवधि के कारण परिवहन उद्योग के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कल्याण कोष से प्रतिमाह 5 हजार रूपए भत्ता दिलाने की मांग की गई है। इसी प्रकार बस संचालन आरंभ होने की दशा में सोशल डिस्टेंस के कारण होने वाले घाटे में शासन से सहायता व सहयोग की अपेक्षा की गई है। एसोसिएशन ने परमिटधारी बसों को डीजल पर वेट टैक्स से छुट देने, संचालन अवधि में समस्त प्रकार के परिवहन टैक्सों को आगामी 5 माह तक निरस्त करने एवं बस संचालन में लगे कर्मचारियों को योग्यता अनुसार मुख्यमंत्री कल्याण कोष से न्यूनतम प्रतिमाह 5 हजार रूपए मानदेय भत्ता दिलाने का आग्रह भी किया है। बस संचालन शुरू करने से पहले प्रदेश के सभी बस स्टेण्डों को कोविड-19 के नियमों के तहत आवश्यक रूप से तैयार करने एवं बस संचालकों की एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन भी स्थानीय प्रशासन से कराने का आग्रह किया गया है। प्रतिनिधि मण्डल में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष जैन, सहसचिव लक्ष्मणसिंह सिसौदिया, नरेन्द्रसिंह सोनगरा शामिल थे।