News By – विवेक चौधरी
रतलाम। 27 मई 2020। जहां अंचल के कई जिले कोरोना के प्रकोप में है, वहीं अब रतलाम की स्थिति काफी बेहतर है। रतलाम में कोरोना वायरस के शुरुआती कहर के बाद अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। आज बुधवार को रतलाम के मेडिकल कॉलेज से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यह दोनों मरीज मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस संबंधी उपचाररत थे। दोनों मरीजों की रिपोर्ट्स नेगेटिव आने पर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। पूर्व में 31 में से 27 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और आज दो अन्य मरीजों के घर जाने के बाद अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है। अब मात्र 2 मरीज ही मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में है। कल टाटानगर क्षेत्र की एक महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हुई थी जिसे करोना संदिग्ध माना गया था एवं उसके सैंपल लिए गए थे। उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उसके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है।