News By – विवेक चौधरी
रतलाम 28 मई 2020। मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत जिले के 2 पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को 50-50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री भुवनेश्वर सक्सेना प्रधान आरक्षक थाना बड़ावदा रतलाम की विगत दिनों डायल 100 वाहन पर ड्यूटी रहते रहते हुए अचानक सीने में दर्द उपरांत मृत्यु होने से उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना सक्सेना को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह श्री राजेंद्रसिंह हाडा प्रधान आरक्षक थाना अजाक रतलाम की विगत दिनों हृदयाघात से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमलता हाड़ा को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।