रतलाम शहर में दुकानें बंद होने का समय बदला, जानिए कब होगी बन्द…

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम- 05 जून 2020। जिला प्रशासन ने एक संशोधित आदेश जारी करते हुए रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र में “किराना, जनरल स्टोर, खाद्य सामग्री की दुकानों को छोड़कर” अन्य सभी दुकानों के बन्द होने का समय रात 8 बजे से घटाकर शाम 7 बजे तक कर दिया है। जबकि दुकानों के खुलने का समय यथावत सुबह 8 बजे ही रहेगा। किराना, खाद्य सामग्री एवं जनरल स्टोर सुबह 8 से रात 8 बजे खुले रहेंगे। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जारी इस आदेश में कन्टेनमेंट एरिया को इससे मुक्त रखा गया हैं, अर्थात वहाँ कन्टेनमेंट एरिया संबंधी समस्त प्रतिबंध लागू रहेंगे।

कृपया आदेश की प्रति का अवलोकन करें।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/DiuOc3DVugAHIPRxUPp9Yq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|