मध्य प्रदेश के शाजापुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 80 वर्षीय वृद्ध मरीज को अस्पताल के बिस्तर से बांध दिया जाता है क्योंकि वह बिल जमा करने में असमर्थ है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में लोग आक्रोश जता रहे हैं साथ ही, शिवराज सरकार से सख्त कार्रवायी की मांग कर रहे हैं. यह मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर के एक निजी अस्पताल का है, यहां बुजुर्ग मरीज को बेड से बांध दिया गया.
Madhya Pradesh: An 80-yr-old man found tied to bed with rope at a hospital in Shajapur allegedly over non-payment of hospital bill. Dist Collector says,‘We’ve sent a team to hospital to investigate matter. Police probe on. Report awaited. Action will be taken accordingly.'(06.06) pic.twitter.com/fWaY4nIi5z
— ANI (@ANI) June 7, 2020
बुजुर्ग मरीज के पास पैसे नहीं थे. जिसके कारण अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बेड से बांध दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हुआ. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वृद्ध ने बताया कि मेरी अस्पताल से छुट्टी हो गई है पर मेरे परिजनों ने अस्पताल की फीस नहीं भरी इसलिए मुझे बिस्तर से बांध रखा है.
जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले से आए बुजुर्ग शाजापुर के अस्पताल में भर्ती हुए थे. बुजुर्ग की बेटी का आरोप है कि अस्पताल ने दो बार उनसे रुपये जमा करवाए. जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने घर जाने की बात कही. इस पर अस्पताल कर्मियों ने बकाया राशि वसूलने के बदले पिता को बेड से बांध दिया.जब इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की करने की बात कही.
शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2020
अस्पताल ने किया घटना से इनकार
जीन्यूज के मुताबिक, अस्पताल के मैनेजर ने इस बात से साफ इनकार किया है. वहीं अस्पताल के मालिक डॉक्टर वरुण बजाज का कहना है कि बुजुर्ग को दिमागी बुखार है. उनका कहना है कि बोतल लगाने पर छटपटाने से सुई के टूटने का खतरा था, इसलिए उन्हें बांधा गया था. साथ ही डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मरीजों को काबू करने के लिए ऐसा किया जाता है. शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ से मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है.
कमलनाथ ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, प्रदेश के शाजापुर में एक अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति से ऐसा अमानवीय, बर्बर व्यवहार. बेटी का आरोप अस्पताल का बिल नहीं चुकाने पर पिता के हाथ-पैर रस्सियों से बांध बंधक बनाया.कमलनाथ ने आगे लिखा, इस कोरोना महामारी में प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में अमानवीय व्यवहार, लूट-खसोट व उनकी मनमानी जारी है. जनता की कोई सुनने वाला नहीं है. सरकार इस घटना पर सख़्त कदम उठाये, दोषियों पर कार्यवाही हो.
प्रदेश के शाजापुर में एक अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति से ऐसा अमानवीय , बर्बर व्यवहार।
बेटी का आरोप अस्पताल का बिल नहीं चुकाने पर पिता के हाथ-पैर रस्सियों से बांध बंधक बनाया।
1/2 pic.twitter.com/c46gXjUgfg— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 6, 2020
Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|
Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|